कैसे सेलेक्ट करें एक अच्छा सीसीटीवी कैमरा (How to Select Best CCTV camera)
आज-कल कई लोग अपनी ज़रूरत के लिए सीसीटीवी कैमरा खरीदते है। सीसीटीवी कैमरा का इस्तेमाल घर, ऑफिस, दुकान और कई जगह किया जाता है। सीसीटीवी कैमरा के कारण हर कोई सिक्योर रहता है। हर कोई अपने घर, ऑफिस और दुकान की सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए सीसीटीवी कैमरा खरीदते है। सीसीटीवी कैमरा खरीदते वक़्त कई लोगो को समझ नही आता की एक अच्छा सीसीटीवी कैमरा का चुनाव कैसे करें
और सीसीटीवी कैमरा खरीदते वक़्त किन बातो का ध्यान रखें। अगर आप भी सीसीटीवी कैमरा लेना चाहते है तो सीसीटीवी कैमरा खरीदने से पहले निचे दिए हुए टिप्स को पढ़िए जिनकी मदद से आप एक अच्छा सीसीटीवी कैमरा जरूर खरीद पाएंगे।
सीसीटीवी कैमरा खरीदते समय इन बातो का रखें ध्यान (Keep these things in mind when buying CCTV camera)
सीसीटीवी कैमरे के प्रकार देख लें (Type of Camera)- सीसीटीवी कैमरा खरीदने से पहले सीसीटीवी कैमरा के प्रकार देख लें और अपनी जरूरत और रिकॉर्डिंग एनवायरनमेंट (environment) के हिसाब से एक बेस्ट कैमरा ख़रीदे।
स्टैण्डर्ड वायर कलर सिक्योरिटी कैमरा (Standard Wired Color Security Camera)- वायर कैमरा का इस्तेमाल ज्यादातर रात के लिए किया जाता है। स्टैण्डर्ड वायर कलर सिक्योरिटी कैमरा बीएनसी (BNC) और डीआईएन (DIN) टर्मिनेशन में मिलती है।
वायरलेस सीसीटीवी कैमरा (Wireless Cameras)- वायरलेस सीसीटीवी कैमरा एक सिक्योर कैमरा है इसमें क्रिस्टल क्लियर विडियो और ऑडियो आती है।
आईपी नेटवर्क सीसीटीवी कैमरा (IP Network Camera)- आईपी नेटवर्क सीसीटीवी कैमरा कंप्यूटर राऊटर और दूसरे डिवाइस से जुड़ता है इसमें इंटरनेट की मदद से रिमोट लोकेशन को देख सकते है।
इमेज चिप की क्वालिटी देख लें (Quality of Imaging Chip)-सीसीटीवी कैमरा में सीएमओएस (CMOS) और सीसीडी (CCD) चिप का इस्तेमाल किया जाता है। सस्ते सीसीटीवी कैमरा में सीएमओएस चिप का इस्तेमाल होता है।
ब्लैक और वाइट कलर का कैमरा ख़रीदे (Black and White Color Camera)- अगर आपको ऐसी जगह के लिए सीसीटीवी कैमरा खरीदना है जहाँ लाइट कम हो तो ब्लैक और वाइट कलर का कैमरा ख़रीदे।
लाइट लेवल (Light Level)- लाइट लेवल को एलयूएक्स (LUX) में नापा जाता है। लाइट लेवल के कैमरा में ज्यादा साफ इमेज दिखती है।
रेसोल्यूशन (Resolution)– ज्यादा रेसोल्यूशन में ज्यादा शार्प इमेज आती है इसलिए हमेशा ज्यादा रेसोल्यूशन वाला सीसीटीवी कैमरा ख़रीदे।
सिस्टम रिकॉर्डर (System Recorders)- डिजिटल विडियो रिकॉर्डर वाला सीसीटीवी कैमरा ख़रीदे, यह एक बेस्ट रिकॉर्डर सिस्टम है।
फुल एचडी सीसीटीवी कैमरा (Full HD CCTV Camera)- फुल एचडी सीसीटीवी कैमरा ख़रीदे इससे काफी साफ और शार्प विडियो आती है।
एचडी सीसीटीवी कैमरा (HD CCTV Camera)- अगर आपको कम बजट वाला अच्छा सीसीटीवी कैमरा खरीदना है तो एचडी सीसीटीवी कैमरा ख़रीदे।
इंफ्रारेड सीसीटीवी कैमरा (Infrared CCTV Camera)- इंफ्रारेड सीसीटीवी कैमरा कम लाइट में भी साफ विडियो बनाता है। इंफ्रारेड सीसीटीवी कैमरे को आईआर (IR) कैमरा और नाईट विज़न सिक्योरिटी कैमरा भी कहते है।
Call :- 9973419777